डिजिटल राशन कार्ड बनवाने की समय सीमा 30 नवंबर तक बढ़ी



डिजिटल राशन कार्ड बनवाने की समय सीमा 30 नवंबर तक बढ़ी

जागरण संवाददाता, कोलकाता : बंगाल में डिजिटल राशन कार्ड बनवाने व भूल सुधार की समय सीमा एक महीने के लिए बढ़ाई जा रही है। नए सिरे से दुर्गा पूजा की छुट्टियों के बाद 5 नवंबर से 30 नवंबर के बीच समय सीमा बढ़ाने की घोषणा खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को की। बता दें कि 9 सितंबर से विभिन्न सरकारी कार्यालयों में डिजीटल राशन कार्ड बनवाने व भूल सुधार का काम चल रहा है जिसकी आखिरी तारीख 27 सितंबर है।
लेकिन जिलों में लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए अब इसे महीने भर बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले मंगलवार को ही राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने समय सीमा बढ़ाने की बात कही थी। हालांकि उन्होंने तारीख घोषित नहीं की थी और कहा था कि समय सीमा कब और कितने दिनों के लिए बढ़ाई जाएगी इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी साझा करेंगी। इसी के तहत बुधवार को सुश्री बनर्जी ने पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के डेबरा में आयोजित प्रशासनिक बैठक के दौरान की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राशन कार्ड नवीकरण को लेकर अराजक स्थिति उत्पन्न हो रही है। इसकी मियाद पहले 27 सितंबर थी, लेकिन आवेदक पांच नवंबर से फिर नवीनीकरण करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग राशन कार्ड का उपयोग केवल पहचान पत्र के तौर पर करते हैं उनके लिए अलग से राशन कार्ड जारी किया जाएगा, क्योंकि उनके हिस्से का राशन डीलर बेच खाते हैं। बता दें कि बंगाल में संभावित एनआरसी के भय से राशन कार्ड बनवाने के लिए लोगों की लंबी कतारें लग रही है। हालांकि मुख्यमंत्री यह स्पष्ट कर चुकी हैं कि इसका एनआरसी से कोई वास्ता नहीं है। कोई भी व्यक्ति संबंधित क्षेत्र के निर्धारित कार्यालयों से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच डिजीटल राशन कार्ड बनवाने के साथ भूल सुधार करवा सकता है।
डिजिटल राशन कार्ड बनवाने की समय सीमा 30 नवंबर तक बढ़ी डिजिटल राशन कार्ड बनवाने की समय सीमा 30 नवंबर तक बढ़ी Reviewed by lifehack tricksall on 10:44 PM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.